Rudraprayag Kedarnath Temple News: दिल्ली में केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति बनाए जाने के विरोध में केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों ने दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस मामले में कोई कार्रवाई न होने पर तीर्थ पुरोहित समाज के साथ ही चारधाम महा पंचायत ने आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी।
सरकार के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों ने की नारेबाजी
रविवार को तीर्थ पुरोहित, साधु-संत, व्यापारी और तीर्थयात्री मंदिर परिसर में एकत्रित हुए और दिल्ली में बन रहे केदारनाथ धाम के प्रतीकात्मक मंदिर निर्माण के शिलान्यास को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। तीर्थ पुराहितों ने कहा कि दिल्ली में केदारनाथ मंदिर का निर्माण धार्मिक परम्परा के विपरीत है। सनातन परंपराओं के खिलाफ इसका निर्माण किया जा रहा है। बाबा का वास हिमालय में है और आप उस नाम का दुरुपयोग न करें।। इस प्रकार के कार्य को शीघ्र बंद किया जाए।
दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण पर राजनीति शुरू, कांग्रेस-भाजपा में जुबानी जंग जारी
Kedarnath Temple के मुख्य पुजारी ने क्या कहा?
मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने कहा कि यह नर-नारायण की तपो भूमि है। पांडवों व भगवान श्रीकृष्ण की तपभूमि है। इसके नाम को खराब न करें। तीर्थ पुरोहितों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने यदि तीर्थ पुरोहितों की बात नहीं मानी तो सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। सरकार बनाना जानते हैं तो सरकार को उखाड़ भी देंगे। केदारनाथ धाम से शिला ले जाकर दिल्ली में स्थापित करके सीएम धामी ने केदारनाथ धाम की परम्परा के साथ खिलवाड़ किया है।
Kedarnath Temple का दिल्ली में निर्माण कराने पर उठे सवाल
केदारसभा के पूर्व अध्यक्ष किशन बगवाड़ी ने कहा कि कुछ राजनीतिक लोग केदारनाथ की स्थापना दिल्ली में कर रहे हैं। स्वयं ज्योतिर्लिंग दिल्ली कैसे पहुंच सकता है। उन लोगों की मानसिकता पर हम प्रश्न चिन्ह लगाना चाहते हैं। उन्होंने सीएम धामी से सवाल किया कि दिल्ली में सालभर दर्शन के लिए केदारनाथ मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। सरकार केदारनाथ धाम में सुविधाएं बढ़ाने की बजाय दिल्ली में सुविधाएं बढ़ा रही है।