Kedarnath Temple Prasad: श्री तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद का मामला अब तूल पकड़ चुका है। लड्डू की लैब जांच रिपोर्ट में कथित पशु चर्बी के इस्तेमाल होने की जानकारी सामने आने के बाद साधु-संतों में आक्रोश व्याप्त है।
प्रसाद में पशु चर्बी का मामला सामने आने पर लोगों की आस्था को भी ठेस पहुंची है। वहीं इस विवाद से विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित समाज में भी आक्रोश पनप गया है।
तीर्थ पुरोहित समाज ने केदारनाथ धाम पहुंच रहे प्रसाद पर भी संदेह जताया है। तीर्थ पुरोहित समाज का कहना है कि केदारनाथ धाम पहुंच रहे प्रसाद की भी जांच होनी चाहिए। यदि कभी ऐसा धाम में हुआ है तो 2013 से बड़ी आपदा देखने को मिल सकती है।
पुरोहित समाज ने कहा कि इसलिए समय रहते सरकार को इस मामले में ठोस कदम उठाने की जरूरत है। केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि केदारनाथ धाम में मखाना, इलायची दाना और सूखे मेवे का प्रसाद मिलता है।
वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित उमेश पोस्ती ने कहा कि तिरुपति बालाजी की घटना निंदनीय है। केदारनाथ धाम आने वाले प्रसाद की भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा के धाम पर पहुंच रहा प्रसाद भी शहरों से आ रहा है। उस प्रसाद में क्या मिला होता है, इसकी जानकारी मंदिर में किसी को नहीं होती है।
उमेश पोस्ती ने कहा कि ऐसे में इस प्रसाद की भी जांच होनी चाहिए। अगर केदारनाथ में ऐसे पशु चर्बी वाले प्रसाद आए हैं तो केदारनाथ में 2013 से बड़ी आपदा आ सकती है।
‘ईट राईट कैंपस’ बना सचिवालय एवं जिला कारागार परिसर सुद्धोवाला, मुख्य सचिव ने जताई खुशी