Ganga Sabha Haridwar: गंगा सभा पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को भारी पड़ गया। उसे गंगा सभा के दफ्तर पर जाकर कान पकड़कर माफी मांगनी पड़ी। गंगा सभा ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला है, जो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से दोनों युवक गंगा सभा के कार्यालय में जाकर गंगा सभा के पदाधिकारियों से माफी मांग रहे हैं और दोबारा ऐसा न करने की बात कह रहे हैं।
Ganga Sabha Haridwar से युवकों ने मांगी माफी
वीडियो में एक युवक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मेरे द्वारा जो अभद्र टिप्पणी गंगा सभा पर की गई है, उसके लिए मैं मां गंगा को साक्षी मानकर क्षमा मांगता हूं। आगे से जीवन में मुझसे इस प्रकार की भूल कभी नहीं होगी।
Ganga Sabha Haridwar के महामंत्री ने दी घटना की जानकारी
जानकारी देते हुए हरिद्वार गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि सुबह उनके संज्ञान में कुछ व्यक्तियों द्वारा लाया गया था कि गंगा सभा और गंगा सभा से जुड़े तीर्थ पुरोहितों को लेकर कुछ युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गई है, जिसके बाद उन्होंने इसे लेकर युवकों पर कार्रवाई करने का मन बनाया था, लेकिन दोनों युवकों को अपनी गलती का अहसास हुआ और वह गंगा सभा में माफी मांगने के लिए दफ्तर पहुंच गए।
Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर सीएम धामी ने ली बैठक, दिए निर्देश
Ganga Sabha Haridwar ने युवकों को किया माफ
गंगा सभा ने भी युवकों को माफ कर दिया और आगे ऐसा न करने की हिदायत दी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति धर्म या फिर गंगा से जुड़ी कोई भी अभद्र टिप्पणी करता है तो उनके लिए यह एक सीख का काम करेगी।