Traders Protested Against Municipal Corporation: रुड़की के रामनगर में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। व्यापारियों के विरोध के बाद नगर निगम की टीम को बिना अतिक्रमण हटाए ही वापस लौटना पड़ा।
रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा के नेतृत्व में एसएनए एसके गुप्ता टीम के साथ रुड़की के रामनगर में अतिक्रमण हटवाने के लिए पहुंचे थे, जहां पर व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने गई टीम का जमकर विरोध किया।
व्यापारी इस दौरान विरोध प्रदर्शन करते हुए जेसीबी के सामने आकर बैठ गए। सूचना पर पार्षद बेबी खन्ना भी पहुंच गई और उन्होंने भी टीम का जमकर विरोध किया।
व्यापारियों ने कहा कि त्योहार के सीजन पर इस तरह से अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि साल भर में त्योहार पर व्यापारी लोग आस लगा कर बैठते हैं और इस तरह से अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। व्यापारियों के विरोध के चलते टीम को वापस लौटना पड़ा।
शहीदों के परिजनों को मिलेगी खास सुविधा, उत्तराखंड रोजवेज में फ्री में करेंगे सफर