Sufi Rashid: रूड़की के ईदगाह चौक के पास निजी होटल में अजमत ए रसूल चिश्ती साबरी ट्रस्ट के अध्यक्ष सूफी राशिद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि बारह रबी उल शरीफ देश-दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन ट्रस्ट द्वारा साबिर पाक दरगाह में चादरपोशी होगी।
सूफी राशिद ने बताया कि 19 अगस्त को जश्ने बाबा फरीद का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कव्वाली की प्रस्तुति देश के नामी कव्वालों के द्वारा दी जाएगी। देश के विभिन्न दरगाहों और दरबारों से सूफी संत इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सूफी राशिद ने दिया विवादित बयान
सूफी राशिद ने प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान एक विवादित बयान दिया, जिससे हलचल मच गई है। उन्होंने कहा कि पिरान कलियर सालाना उर्स में आने वाले पाकिस्तानी जायरीनों को गंगाजल और श्रीमद्भागवत गीता दिया जाना मुस्लिम परंपरा के तहत गलत है। उनको कुरान शरीफ, खजूर और साबिर साहब की चादरें भेंट में दी जानी चाहिए।
पतंजलि विवि में युवा धर्म संसद का CM धामी ने किया शुभारंभ, युवाओं को किया संबोधित
‘मुस्लिम परंपरा के खिलाफ है गंगाजल और गीता देना’
पिछले साल कलियर उर्स में आए पाकिस्तानी जायरीनों को उर्स के समापन पर वापस लौटते समय वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने गंगाजल और गीता भेंट की थी, जिस पर सूफी राशिद ने आपत्ति जताते हुए इसे मुस्लिम परंपरा के विरुद्ध बताया है। वहीं सूफी राशिद के इस बयान पर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने कड़े शब्दों में निंदा की।
शादाब शम्स ने किया पलटवार
शादाब शम्स ने बताया कि इस तरह की बयानबाजी आतंकी सोच के लोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी जायरीनों को तोहफा देते हुए एक संदेश देने का काम किया गया था। अगर किसी को इस संदेश से परेशानी है तो ऐसे लोगों की मानसिकता को समझा जा सकता है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जिसे हिंदुस्तान में रहते हुए भगवान श्री राम और श्रीकृष्ण से परेशानी है, ऐसे लोगों को हिंदुस्तान में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
रील बनाना पड़ा भारी, गंगा में बही युवती; वीडियो वायरल