SDRF Saved 16 Kanwariyas: कांवड़ मेले के दौरान कांवड़ियों के गंगा में नहाते हुए डूबने का सिलसिला लगातार जारी है। आज हरिद्वार में भीड़ बढ़ने के साथ ही कांवड़ियों के डूबने की संख्या भी बढ़ गई। कांगड़ा घाट पर नहाते हुए करीब 15 कांवड़िए पानी के तेज बहाव में बह गए। इसके साथ ही प्रेम नगर घाट पर भी एक कांवड़ियां पानी में डूब गया था। मौके पर तैनात एसडीआरएफ के जवानों ने अपनी जान पर खेलकर डूब रहे कांवड़ियों की जान बचाई।
SDRF ने बचाई सबकी जान (SDRF Saved 16 Kanwariyas)
आपको बता दें कि कांगड़ा घाट के पास पानी का तेज बहाव होता है इसलिए एसडीआरएफ की एक यूनिट कांगड़ा घाट पर ही तैनात है। आज बड़ी संख्या में कांवड़िए कांगड़ा घाट पर नहा रहे थे। तेज बहाव होने के कारण सभी कांवड़िए पानी में बह गए। घटनास्थल पर तैनात एसडीआरएफ के जवानों ने छलांग लगा दी और डूब रहे कांवड़ियों को बचाया। इसके साथ ही प्रेम नगर घाट पर भी एक कांवड़िए का रेस्क्यू किया गया।
मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे SDRF के जवान (SDRF Saved 16 Kanwariyas)
एसडीआरएफ की सब इंस्पेक्टर पंकज गैरोला ने बताया कि जैसे ही कोई कांवड़िया डूबता है, तुरंत उनकी जान बचा ली जाती है। अभी तक कांगड़ा घाट पर एक भी जनहानि नहीं हुई है, जितने भी कांवड़िए डूबे हैं, तुरंत उन्हें रेस्क्यू किया गया है। एसडीआरएफ की टीम कांवड़ मेले में मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करती रहेगी। आपको बता दें कि अब तक 85 कांवड़ियों को सकुशल बचाया गया है।
फायर ब्रिगेड से अपने घर की टंकी भरवाती हैं IPS अर्चना त्यागी, देखें वीडियो