Roorkee News: रूड़की के जौरासी क्षेत्र के सोलानी नदी पुल के पास बैल बुग्गी नदी में जा गिरी। हादसे में बुग्गी पर बैठा युवक की पानी में डूब गया। एसडीआरएफ की टीम ने युवक को ढूंढ़ने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया।
Roorkee News: क्या है पूरा मामला?
शिकारपुर निवासी 19 वर्षीय साजिद पुत्र जमशेद बैल बुग्गी से रेत ढुलाई का काम करता था। वह अपने पिता के साथ बैल बुग्गी लेकर जौरासी के पास सोलानी नदी से रेत निकाल कर पुल के पास इकठ्ठा कर रहा था, जबकि उसका पिता कुछ दूरी पर नदी किनारे खड़ा हुआ था। इसी दौरान पुल के पास बैल बुग्गी को घुमाते समय बैल बुग्गी करीब 50 फीट गहरी नदी में जा गिरी। हादसे में बुग्गी पर बैठा युवक भी बैल बुग्गी के साथ नदी में जा गिरा।
कांवड़िया बनकर बेच रहा था अवैध शराब, पुलिस ने यूं किया अरेस्ट
कुछ देर बाद किसी तरह से बैल तो नदी से बाहर आ गया, लेकिन युवक डूबने से लापता हो गया। कुछ समय बाद जब पिता को बैल नदी किनारे खड़ा दिखाई दिया तो हादसे का पता चला। इसके बाद आसपास के ग्रामीणों और एसडीआरएफ की टीम ने युवक को ढूंढ़ने का काफी प्रयास किया, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया।
Roorkee News स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सालों से टूटे पड़े पुल की मरम्मत न होने का कारण अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं, लेकिन अभी तक सरकार और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात आते ही पुल के रास्ते की हालत और ज्यादा खराब हो जाती है। पीडब्लूडी विभाग सिर्फ रास्ते ठीक करने के नाम पर खानापूर्ति करता है, लेकिन आज तक पुल के रास्ते की सही तरह से मरम्मत नहीं हो पाई है।