आपने यह कहावत तो सुनी होगी जिसमें कहा जाता है कि हाथी चले बाजार और कुत्ते भोके हजार आज यह कहावत धर्मनगरी हरिद्वार में एक बार फिर सही साबित होती नजर आई है दरअसल धर्मनगर हरिद्वार में इन दिनों जंगली जानवरों का आना रिहाईसी इलाकों में लगातार जारी है ताजा मामला हरिद्वार के जगदीशपुर क्षेत्र का है जहां पर सुबह एक जंगली जंगली हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर कॉलोनी की ओर आ गया जिसके बाद किसी स्थानीय निवासी द्वारा इसका वीडियो बना लिया गया जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से जंगली हाथियों का झुंड जंगल के पास बनी कॉलोनी में सैर करता हुआ दिखाई दे रहा है और कुत्ते लगातार जंगली हाथियों को देखकर भोक रहे हैं।
जब इस विषय पर हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुबह 7:00 बजे की करीब जंगली हाथियों का 1 समूह जंगल से निकलकर कॉलोनी की ओर आ गया था जिसकी जानकारी क्विक रिस्पांस टीम को प्राप्त हो गई थी क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची और तुरंत जंगली हाथियों को जंगल की ओर दोबारा भेज दिया गया है।