Haridwar Crime News: रोडवेज के बगल में ट्रेवल्स कारोबारी को आधे दर्जन से अधिक लोगों ने ऑफिस में घुसकर जमकर मारा-पीटा और फरार हो गए। शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके में कारोबारी के साथ ऐसी घटना घटित हुई। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । हालांकि ट्रेवल्स कारोबारी की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ बाद में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हरिद्वार में पड़ोसी ट्रैवल्स एजेंसी के मालिक ने दूसरे कारोबारी के कार्यालय में घुसकर मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी कारोबारी व अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
राजेश कुमार शर्मा का रोडवेज बस अड्डे के पास भूमिहार टूरिस्ट सर्विस के नाम से ट्रेवल एजेंसी का कार्यालय है। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि भीम टूर एंड ट्रेवल्स का मालिक राघव ने शुक्रवार को उसके कार्यालय में घुसकर कुछ लोगों के साथ मिलकर उससे मारपीट की। गाली-गलौज कर हत्या कर देने की धमकी दी गई। आरोपियों से कारोबारी ने अपनी जान का खतरा भी जताया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
एक्शन मोड में नजर आए CM योगी, बाढ़ को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक