Haridwar: हरिद्वार में चल रहे रजिस्ट्रेशन सेंटर में यात्रियों के लिए अब अन्न क्षेत्र की शुरुआत कर दी गई है। बुधवार को मां मंशा देवी ट्रस्ट के तत्वावधान में इसकी शुरुआत कर दी गई है। ऋषिकुल मैदान में चल रहे रजिस्ट्रेशन सेंटर में बुधवार से लगातार अन्न क्षेत्र शुरू कर दिया गया। मंशा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में इसकी शुरुआत की गई। इस अन्न क्षेत्र में पहले दिन 4000 यात्रियों के खाने की व्यवस्था की गई है, जिसे आने वाले समय में यात्रियों के दबाव के साथ बढ़ा दिया जाएगा। मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रविंद्रपुरी ने कहा कि सीएम धामी के आग्रह पर इसकी शुरुआत की है। जिसमें हर रोज हजारों यात्रियों के लिए अन्न क्षेत्र चलाया जाएगा।
सीएम ने दौरान कर दिए थे निर्देश
चार धाम यात्रा पंजीकरण केंद्र ऋषिकुल मैदान में मुख्यमंत्री के निर्देश पर संतों के सहयोग से आज नई शुरुआत की गई है। पंजीकरण करवाने आने वाले श्रद्धालुओं को खाने-पीने की परेशानी न हो इसको लेकर मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट और निरंजनी अखाड़े के सहयोग से खाने की व्यवस्था की गई है। ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज और महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद और एडीएम के एल शाह और एसडीएम अजय वीर सिंह ने फीता काटकर इस व्यवस्था की शुरुआत की है, आज करीब 4000 पैकेटों का वितरण यात्रियों में किया गया और यह व्यवस्था निरंतर की जाएगी। इसके अलावा पंजीकरण केंद्र में 10 कूलर की व्यवस्था की गई है। साथ ही हरिद्वार केंद्र का स्लॉट बढ़ाकर 4000 प्रति धाम कर दिया गया। कुछ दिन पूर्व ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण किया था और यह व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे।
मनसा देवी ट्रस्ट ने शुरू की सेवा
ट्रस्ट के श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज का कहना है कि जब भी हमारी आवश्यकता होती है, तब ही मनसा देवी ट्रस्ट सामने आता है। हमने देखा कि यहां यात्री बहुत बड़ी संख्या में आए हैं, दूर से आये हुए हैं, हमने यह उचित समझा कि हम अपनी ओर से मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से सेवा में लग जाए और आज हमने सेवा शुरू की है। आज हमने लंगर की सेवा शुरू की है और निश्चित किया है कि जब तक पंजीकरण में भीड़ रहेगी, तब तक मनसा देवी मंदिर की ओर से लंगर चलता रहेगा। आज की संख्या 4000 लोगों की है, जैसे-जैसे संख्या बढ़ती जाएगी, वैसे-वैसे हमारा लंगर बढ़ता जाएगा।
व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में लगे एसडीएम
एसडीएम अजय वीर सिंह का कहना है कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री जी ने यहां पर जब दौरा किया था तो यहां पर उन्होंने तीन सकरात्मक बदलाव करने के लिए बोला था। सीएम ने कहा था कि जो लोग यहां पर लाइन में लगातार खड़े रहते हैं उनके पानी की व्यवस्था की जाए, उसके लिए भोजन आदि की व्यवस्था करने के लिए बोला गया था। हमने अपनी तरफ से अखाड़े और संतों से सहायता के लिए निवेदन किया। जिसके बाद निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत रविन्द्र पुरी के सहयोग से यह शुरू हुआ है। इसमें गंगा सभा की तरफ से भी आश्वासन दिया गया है कि वह अभी इसमें सहयोग करेंगे, हमारा प्रयास तो यही है कि जो शुरुआत की गई है वह लगातार चले, हमारा प्रयास है कि किसी भी यात्री को यहां पर रजिस्ट्रेशन के पूरी प्रक्रिया के दौरान कोई समस्या न रहे। सीएम साहब ने यहां पर कूलर बढ़ाने के निर्देश दिए थे, आज यहां पर 10 कूलर और बढ़ाए गए हैं, क्योंकि गर्मी बहुत है। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के स्लॉट बढ़ाने के लिए हमारे द्वारा प्रार्थना की गई थी, अब स्लॉट को बढ़ाकर 4000 कर दिया गया।