Haridwar Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण में वोटिंग जारी है। मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। हालांकि, कुछ जगहों से अप्रिय घटनाएं भी सामने आई हैं। ऐसा ही एक मामला, हरिद्वार से सामने आया है, जहां एक मतदाता ने ईवीएम मशीन को ही जमीन पर पटक दिया। आइए, जानते हैं कि पूरा मामला क्या है…
मतदाता ने ईवीएम का किया विरोध
दरअसल, हरिद्वार विधानसभा के ज्वालापुर इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ में एक मतदाता ने ईवीएम का विरोध किया और उसे जमीन पर पटक दिया। इसके बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि मैं ईवीएम मशीन का विरोध करता हूं। हमारी मांग है कि चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएं।
बगयाली की जनता ने मतदान का किया बहिष्कार
इससे पहले, चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड एकेश्वर के बगयाली की जनता ने मतदान का बहिष्कार कर दिया था. हालांकि, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के समझाने पर उन्होंने मतदान किया।
सुबह 11 बजे तक हरिद्वार में 26.47 प्रतिशत वोटिंग
बता दें कि सुबह 11 बजे तक राज्य में 24.83 प्रतिशत मतदान हुआ था। यह 2019 में 11 बजे तक हुए 23.5 प्रतिशत से अधिक है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे के मुताबिक, नैनीताल में 26.46, हरिद्वार में 26.47, अल्मोड़ा में 22.21, पौड़ी गढ़वाल में 24.43 और टिहरी गढ़वाल में 23.23 प्रतिशत मतदान हुआ है।
कई बूथों पर खराब हुई थी EVM
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कई बूथों पर EVM खराब होने की समस्या आई थी, जिसके चलते 10 से 15 मिनट तक मतदान बाधित रहा। हालांकि, इस समस्या को अब दूर किया जा चुका है। मतदान सुचारू रूप से चल रहा है।
हरिद्वार में आखिरी बार 2009 में कांग्रेस को मिली थी जीत
बता दें कि उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा और नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीटें हैं। इन सभी पर बीजेपी का कब्जा है। इस बार हरिद्वार से बीजेपी ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, जबकि कांग्रेस ने वीरेंद्र रावत को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां कांग्रेस को आखिरी बार 2009 में हरीश रावत ने जीत दिलाई थी।