Bholenath and Bahubali Kanwar: धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ मेले का आगाज हो चुका है। ऐसे में अब धर्म नगरी हरिद्वार में अलग-अलग कांवड़ के रंग देखने को मिल रहे हैं। मगर इस बार कांवड़ियों का उत्साह पिछली बार की अपेक्षा काफी अधिक देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं इस बार कांवड़िए अलग ही अंदाज में कांवड़ उठाते नजर आ रहे हैं। इस बार हरिद्वार में भोले की कांवड़ और बाहुबली कांवड़ आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
आकर्षण का केंद्र बनी भोले की कांवड़ (Bholenath and Bahubali Kanwar)
कांवड़ मेला 2024 में आकर्षण का केंद्र बनी भोले की कांवड़ को लेने के लिए शिव भक्तों की कतार लग रही है। वहीं इसको लेकर जाते हुए कांवड़ियों को देख हर कोई आकर्षित हो रहे हैं। कांवड़ियों द्वारा कंधे पर बिठाकर भोले को अपने-अपने गंतव्य की ओर ले जाया जा रहा है। वहीं इस कांवड़ को ले जाने का मकसद जब कांवड़ियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहले तो हम जल लेकर कांवड़ में जाया करते थे, लेकिन अब हम भोले को ही अपने साथ अपने घर लेकर जा रहे हैं। हमारे घर वाले भी इसे देख प्रसन्न होते हैं और हम अपने भोले की पूरे साल सेवा करते हैं। पूरे रास्ते भर में भोले की सेवा करने का मौका मिलता है और भोले को कंधे पर बिठाकर ऐसा लगता है, मानो भगवान हमारे साथ इस कांवड़ में चल रहे हैं।
इस बार ज्यादा बिक रही भोले और बाहुबली की कांवड़ (Bholenath and Bahubali Kanwar)
वहीं इन कांवड़ों को बनाने वालों का कहना है कि पहले सामान्य कांवड़ों की बिक्री ज्यादा हुआ करती थी, लेकिन इस बार भोले की कांवड़ और बाहुबली शिवलिंग की कांवड़ की ज्यादा डिमांड है। जितने पीस हमने बनाकर तैयार किए थे, वह अब तक बिक गए हैं। हर कोई भोले की कांवड़ और बाहुबली की कांवड़ ले जाना चाहता है। वहीं जब इस विषय पर उनसे कांवड़ के रेट पर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि सामान्यत: 3000 रूपये से भोले की कांवड़ शुरू हो जाती है, हमारे पास अधिकतम 9000 रूपये तक की कांवड़ है। इसी के साथ बाहुबली कांवड़ शिवलिंग के साइज पर डिपेंड करती है जो की 2000 रूपये से शुरू हो जाती है।
केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम धामी, पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा