Kanwar Pilgrims Truck Swept Away: धर्मनगरी हरिद्वार में बुधवार शाम को झमाझम बारिश हुई। हरिद्वार में 2 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह पर जल भराव की स्थिति बन गई है। भयंकर बारिश के दौरान सूखी नदी के रपटे पर खड़ा कांवड़ यात्रियों का ट्रक पानी के तेज बहाव में बह गया। बहाव इतना तेज था कि कुछ ही मिनटों में ट्रक बहता हुआ गंगा में जा पहुंचा। गनीमत रही कि ट्रक के अंदर कोई कांवड़ यात्री नहीं था। वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो (Kanwar Pilgrims Truck Swept Away)
बुधवार शाम अचानक हुई मूसलाधार बारिश के चलते धर्मनगरी का जन जीवन प्रभावित हो गया। उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में श्मशान घाट के समीप रपटे पर खड़ा कांवड़ियों का एक ट्रक भी तेज बहाव में गंगा में समा गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद ट्रक को निकालने के प्रयास जारी है। वहीं ट्रक के बहने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
जलभराव से हो रही परेशानी (Kanwar Pilgrims Truck Swept Away)
वहीं दूसरी ओर हरिद्वार का दिल कहे जाने वाले रानीपुर मोड़ पर भी जल भराव की स्थिति लगातार बनी हुई है। जिस कारण स्थानीय निवासियों और कांवड़ियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे के बाद जागा हल्द्वानी प्रशासन, कोचिंग सेंटरों में मारा छापा