Haridwar’s Saints Protest Rally: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों से पूरा भारत चिंता में है। हिंदू संगठन और साधु संतों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन करते हुए हिंदुओं का समर्थन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज धर्मनगरी हरिद्वार के साधु संतों द्वारा एक आक्रोश रैली निकाली गई। यह आक्रोश रैली हरिद्वार के कुचली आश्रम से शुरू होकर हरकी पैड़ी ब्रह्म कुंड पर संपन्न हुई, जहां संतों ने हिंसा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।
‘भारत सरकार करे हस्तक्षेप’
इस आक्रोश रैली में शामिल संतों का कहना था कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले किए जा रहे हैं, वह तत्काल रुकनी चाहिए। भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र संघ को इसमें हस्तक्षेप करते हुए हिंदुओं की रक्षा की जानी चाहिए।
‘आखिर हिंदू कब तक सहन करेगा’
साधु-संतों का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदुओं की जो हालात है, उस पर मन में जो आक्रोश था, उसके चलते संतों द्वारा आज एक आक्रोश रैली निकाली गई है। संतों का कहना था कि आखिर हिंदू कब तक सहन करेगा। बांग्लादेश में यह सब रुकना चाहिए। नहीं तो हिंदुओं को मजबूरन जैसे को तैसा व्यवहार करना पड़ेगा।
एलोपैथी पर बाबा रामदेव का प्रहार, कहा- ‘दवाइयां खाकर हो रही करोड़ों लोगों की मौत’
‘बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए बने अलग हिंदू देश’
कुछ संतों का तो यह भी कहना था कि बांग्लादेश के 2 करोड़ हिंदुओं की रक्षा के लिए एक अलग से हिंदू देश बनाना चाहिए। जिन लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले किए हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो संतों को मजबूरन कुछ करना पड़ेगा।
बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाए सरकार… शिक्षकों ने की मांग