Haridwar Robbery Case: हरिद्वार जिले के श्रीबालाजी ज्वेलर्स शोरूम में हुई लूट का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। एक बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराने के बाद पुलिस ने सोमवार को दो और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इन बदमाशों के पास से लूटे गए करीब 50 लाख रुपये के गहने बरामद हुए। इसके साथ ही इनके पास से देसी पिस्टल भी मिली है।
डीजीपी ने मामले का किया खुलासा
मामले का खुलासा करते हुए डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि बाकी बचे हुए दो बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस हेडक्वार्टर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीजीपी ने कहा कि 1 सितंबर को ज्वालापुर में श्रीबालाजी ज्वेलर्स में हुई लूट के मामले को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया। मैं खुद भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया। पुलिस मामले को लेकर दूसरे राज्यों में भी दबिश दे रही है। पुलिस ने अन्य राज्यों की पुलिस की मदद से बदमाशों के ठिकानों पर छापा भी मारा।
चेकिंग के दौरान बदमाशों ने की फायरिंग
डीजीपी ने बताया कि रविवार की रात 10:30 बजे बहादराबाद पुलिस भेल तिराहा के पास पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी पुलिस ने एक बिना नंबर की बाइक को रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक में पीछे बैठे शख्स ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भादर बाजार की ओर फरार हो गए। इस पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। इसी दौरान उनकी बाइक पथरी रोड पुल से करीब 100 मीटर पहले एक ब्रेकर पर फिसल गई।
रेस्टोरेंट में पार्टी करने पहुंचा था परिवार, डोसा के सांभर में निकली मरी छिपकली
जब बदमाशों ने देखा कि पुलिस पीछे से आ रही है तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा।
गोली लगने से बदमाश की मौत
पुलिस घायल बदमाश को अस्पताल लेकर गई, लेकिन यहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक बदमाश की पहचान पंजाब के मुक्तसर के रहने वाले सत्येंद्र पाल सिंह उर्फ लकी के रूप में हुई है।
लक्की पर ₹100000 का इनाम भी था। मारे गए बदमाश के बैग की जब पुलिस ने तलाशी ली तो जेवर बरामद हुए। ये जेवर श्री बालाजी ज्वेलर्स के यहां से लूटे गए थे।
डीजीपी ने बताया सतेंद्र पाल के खिलाफ पंजाब और हिमाचल में कई मुकदमे दर्ज हैं। लूट में दो बदमाशों को ख्याति ढाबा के पास से सोमवार दोपहर करीब पौने दो बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
कौन हैं आरोपी?
आरोपियों के नाम गुरदीप सिंह उर्फ मनी और जयदीप सिंह उर्फ लक्की है। ये लोग भी मुक्तसर, पंजाब के रहने वाले हैं। इनके पास से भी लुट के गहने बरामद हुए। लूट के दो अन्य आरोपी अभी फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है।
बदमाशों के पास से बरामद समान
पुलिस ने मृतक बदमाश के पास से आठ सोने के कड़े, 6 सोने की चेन, दो सोने की ब्रेसलेट, एक सोने का हार, एक सोने की अंगूठी और 14 सोने के झुमके बरामद हुए। वहीं घायल गिरफ्तार बदमाशों के पास से आठ सोने की चेन बरामद हुई है। इसकी कुल कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है।