Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की कनखल थाना पुलिस ने गंगा के बीच फंसे एक बुजुर्ग समेत दो लोगों का सफल रेस्क्यू किया है। दोनों व्यक्ति साधना करने के लिए गंगा के बीच बने टापू पर गए थे, मगर गंगा का जलस्तर बढ़ने से बीच में फंस गए थे। थाना पुलिस ने जल पुलिस के सहयोग से टॉर्च की रोशनी में रात में ही दोनों का रेस्क्यू किया और बुजुर्ग को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।
साधना के लिए टापू पर गए थे बुजुर्ग और युवक
दरअसल, हरिद्वार की कनखल थाना पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि एक करीब 80 वर्षीय बुजुर्ग और लगभग 23 वर्षीय युवक, जो मातृ सदन आश्रम के सामने गंगा के पार ध्यान साधना के लिए गये थे। दोनों जलस्तर बढ़ने से फंस गये हैं। इस सूचना पर कनखल पुलिस मातृसदन से जाने वाले मार्ग से गंगा किनारे पहुंची तो पाया कि 2 व्यक्ति गंगा के दूसरी तरफ फंसे हुए हैं।
जल पुलिस की मदद से सफल हुआ रेस्क्यू
बता दें कि गंगा जी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ था ओर बहाव भी काफी तेज था। फिर भी एसआई चरण सिंह ने साथियों संग दोनों व्यक्तियों को बचाने का प्रयास किया, पर बहाव तेज होने के चलते सफलता नही मिली। इस पर पुलिस टीम ने जल पुलिस को मौके पर बुलाकर रात के अंधेरे में टॉर्च की रोशनी में गंगा के तेज बहाव को पार किया और दोनों व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाला।
कानपुर के रहने वाले हैं बुजुर्ग
बुजुर्ग को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। बुजुर्ग कानपुर, जबकि युवक हरिद्वार के रहने वाले हैं। दोनों लोगों ने अपना नाम कैनाश पुत्र सोहन लाल निवासी दर्शन दुआ, कालपी रोड, कानपुर, उत्तर प्रदेश (उम्र 80 साल) और विपुल चौधरी (23) पुत्र अजय निवासी राजा गार्डन, जगदीशपुर थाना, कनखल, हरिद्वार बताया है।