Haridwar News: हरिद्वार में मनसा देवी की पहाड़ी पर एक महिला सेल्फी लेने के चक्कर में नीचे गिर गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
70 मीटर नीचे खाई में गिरी महिला
बताया जाता है कि महिला मनसा देवी मंदिर की पहाड़ी से करीब 70 मीटर नीचे खाई में गिरी है। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है परिवार
पुलिस के मुताबिक, यूपी के मुजफ्फरनगर के जनकपुरी का रहने वाला एक परिवार मनसा देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए आया हुआ था। इस बीच 28 वर्षीय रेशू पत्नी प्रदीप कुमार पहाड़ी पर सेल्फी लेने लग गईं। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह 70 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरीं।
महिला के गिरते ही परिवार वालों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची।
एम्स ऋषिकेश में महिला का चल रहा इलाज
महिला को किसी तरह खाई से निकालकर 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। यहां हालत गंभीर देखे उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। महिला का एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है।