Wasim Death Case Roorkee: रुड़की के माधोपुर में सोहलपुर गाड़ा के रहने वाले जिम ट्रेनर वसीम की तालाब में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस की गौ संरक्षण स्क्वाड टीम पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, अब इस मामले की जांच में नया मोड़ सामने आया है।
पुलिस के हाथ लगी सीसीटीवी फुटेज
इस प्रकरण में पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी है, जिसमें स्कूटी पर मृतक का चाचा दिखाई दे रहा है। साथ ही उसके आसपास तीन-चार लोग और भी मौजूद है। पुलिस का दावा है कि यह वीडियो महत्वपूर्ण सबूत है।
25 अगस्त का मामला
बता दें कि बीती 25 अगस्त को उत्तराखंड गौवंश वन संरक्षण स्क्वाड टीम को माधोपुर क्षेत्र में गोकशी की सूचना मिली थी। टीम को बताया गया था कि एक युवक स्कूटी पर एक कट्टे में प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहा है। इस पर टीम मौके पर पहुंची।
गौ संरक्षण स्क्वाड की टीम ने दावा किया था कि वसीम टीम को देखकर स्कूटी लेकर वहां से भागा और अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। साथ ही, पुलिस से बचने को लेकर वह तालाब में कूद गया और डूबकर वसीम की मौत हो गई। अगले दिन सुबह वसीम का शव तालाब से बरामद किया गया।
हरिद्वार में दिनदहाड़े लूट, क्या बदमाशों को नहीं है पुलिस का खौफ?
परिजनों ने पुलिस टीम पर वसीम की पिटाई और हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार वसीम के शरीर पर कोई चोट का निशान न होने का दावा करते हुए तालाब में डूबने से मौत का दावा किया था।
कांग्रेस नेताओं ने तहसील में दिया धरना, कहा- वसीम मामले की हो CBI जांच
पुलिस ने किया बड़ा दावा
एसपी देहात स्वामी किशोर सिंह ने पत्रकार वार्ता कर वसीम की तालाब में डूबने से मौत होने का कारण बताया था। वहीं इस प्रकरण में अब पुलिस के हाथ एक वीडियो लगी है। पुलिस का दावा है कि मृतक युवक वसीम के चाचा इसरार व अन्य लोगों ने भीड़ की मदद से पुलिस कर्मियों को घेर वहां से स्कूटी और प्रतिबंधित मांस का बोरा गायब कर दिया था।