Gurukul Kangri University: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़कर भारत आने के बाद बांग्लादेश के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। इसे लेकर हिन्दू संगठनों ओर संतों की ओर से हिन्दुओं की जानमाल की रक्षा के लिए भारत सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में आज स्वामी श्रद्धानंद की तपस्थली गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय से सिंहद्वार चौक तक रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।
‘बांग्लादेश के हिन्दुओं की दशा देखकर मन व्यथित है’
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों का कहना है कि बांग्लादेश के हिन्दुओं की दशा देखकर मन व्यथित है। इसलिए रैली निकालकर भारत सरकार से मांग की है कि वह मानवता के नाते बांग्लादेश में पीड़ित हिन्दुओं की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए।
मुल्तान समाज के लोगों ने खेली दूध की होली, मां गंगा को साफ रखने का दिया संदेश
बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे हमले
बता दें कि शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भी बांग्लादेश में हिंसा जारी है। हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उनके मंदिरों और घरों को नष्ट किया जा रहा है। अधिकतर जिले हिंसा की चपेट में हैं। बांग्लादेश की आजादी के समय हिंदुओं की जो आबादी 22 प्रतिशत थी, वह अब 8 प्रतिशत रह गई है।
हरिद्वार में गेस्ट हाउस के किचन में घुसा विशालकाय अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू