Fire Breaks Out In Plastic Warehouse: हरिद्वार जनपद के सलेमपुर में स्थित प्लास्टिक के गोदाम में भयंकर आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। वहीं आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की लगभग तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग इतनी भयंकर लगी थी कि आग को बुझाने में बुझाने में फायर ब्रिगेड के पसीने छूट गए।
कई बार हो चुकी आग लगने की घटनाएं
आपको बता दे कि यह पहली घटना नहीं है जब हरिद्वार में किसी कबाड़ के गोदाम में आग लगी हो, इससे पहले भी कई घटनाएं इस क्षेत्र में हो चुकी हैं। उसके बावजूद भी इन घटनाओं से सबक नहीं लिया जा रहा है। वहीं जानकारी देते हुए हरिद्वार के एफएसओ शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि हमें जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, हमारे द्वारा तुरंत मौके पर अग्निशमन की गाड़ियां आग बुझाने के लिए रवाना कर दी गई थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। आग लगने से जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है, बल्कि गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।
लगातार खड़े हो रहे सवाल
घनी आबादी के बीच कबाड़ गोदाम पर लगातार सवाल खड़े होते रहे हैं। प्रशासन ने कबाड़ गोदाम को चिन्हित किया और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इन्हें नोटिस भी थमाया। बावजूद इसके आबादी के बीच से कबाड़ गोदाम को हटाने की कार्रवाई नहीं की जा सकी। इस सीजन में कुल तीन बार आग लगने की घटना हो चुकी है।
BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा- ‘CM धामी के तीन साल, बेमिसाल’