Akhada Parishad: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने अगले साल प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में गैर हिंदूओं के आने पर रोक लगाने का फैसला किया है। परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि कुछ लोग सनातन संस्कृति को भ्रष्ट करने की चेष्टा कर रहे हैं।
नागा संन्यासी देंगे दंड
महंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि महाकुंभ से पहले उत्तर प्रदेश सरकार को यह तय करना होगा कि कौन जूस बेचेगा और कौन खाना खिलाएगा। उन्होंने कहा कि यदि महाकुंभ में भी इस तरह की घटनाएं सामने आई तो सनातनी चुप नहीं बैठेंगे। ऐेसे कृत्य करने वाले लोगों को नागा संन्यासी दंड देंगे।
महंत रविंद्रपुरी महाराज ने श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की ओर से निकाली गई छड़ी यात्रा को पूजन के बाद हरकी पैड़ी से रवाना किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि हाल ही में कई फोटो और वीडियो सामने आए है, जिसमें गैर हिंदू सनातन धर्म को भ्रष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।
मौलानाओं की चुप्पी चिंताजनक
रविंद्रपुरी महाराज ने मसूरी समेत अन्य जगहों के वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि सनातन धर्म को भ्रष्ट करने वाली घटनाओं पर मौलानाओं की चुप्पी बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हमारे मंदिरों में ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ भजन सुबह-शाम बजता है, जबकि किसी मस्जिद से ऐसी भजन कभी सुनाई नहीं देती।
महंत रवींद्रपुरी महाराज ने कहा कि अगर कोई सनातन धर्म को भ्रष्ट करने की कोशिश करेगा तो उसे नागा संन्यासी देखेंगे। वे ऐसे व्यक्ति को सबक सिखाने और दंड देने के अधिकारी हैं।