Haridwar News: हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश की मौत हो गई, जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा। पुलिस द्वारा फरार बदमाश को पकड़ने के लिए क्षेत्र में काम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है। मारे गए बदमाश की शक्ल श्री बालाजी ज्वेलर्स के यहां हुई करोड़ों की डकैती डालने वाले एक बदमाश से मिलती जुलती है।
चेकिंग अभियान के दौरान बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़
दो बदमाश बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार होकर भेल तिराहे से जा रहे थे कि पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान रुकने का इशारा किया गया, जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और भाग निकले।
पुलिस द्वारा पीछा किये जाने पर पथरी रोह पुल के पास बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया जबकि उसका साथी दूसरा बदमाश मौके से भाग निकला।
घायल बदमाश को जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौके का निरीक्षण कर जिला चिकित्सालय पहुंचकर जानकारी ली ।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के मुताबिक, सभी थाना क्षेत्रों में एसपी सिटी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच सूचना मिली कि कुछ लोगों ने बहादराबाद पथरी रोह पुल के पास से भागने की कोशिश की थी। इस पर पुलिस ने जब उनको रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस के ऊपर फायर किया और पथरी रोह पुल की ओर भागे, जहां पर उनकी गाड़ी आगे जाकर स्लिप हो गई। उसके बाद वो उठ कर जंगल की ओर भागने लगे।
बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग
एसएसपी ने बताया कि पुलिस के द्वारा जब उनको रोकने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा पुलिस पर फायर किया गया। पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की। इस दौरान आपसी मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसके बाद उसे तुरंत जिसमें अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
फरार बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस
एसएसपी के मुताबिक, बदमाश का एक साथी वहां से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पूरे जिले की फोर्स इसमें लगी हुई है। जल्द ही हम कोशिश करेंगे कि उसकी अरेस्टिंग हो जाए। फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची हुई है।