Haridwar Kanwar Route 2024: कांवड़ मार्ग पर या कांवड़ पटरी पर कांवड़ मेले के दौरान कोई भी व्यक्ति अपनी पहचान छिपाकर होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे, रेहड़ी या ठेली का संचालन नहीं कर सकेगा, क्योकि इसको लेकर हरिद्वार पुलिस ने कड़े आदेश जारी किए हैं। ऐसे सभी लोगों को जो होटल ढाबे का संचालन करते हैं या फिर रेहडी ठेली लगाते हैं, उनको आदेशित किया गया है कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठान पर प्रोपराइटर का नाम, क्यूआर कोड और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें। जो व्यक्ति ऐसा नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उसको कांवड़ मार्ग से भी हटा दिया जाएगा।
Haridwar Kanwar Route: पहचान छिपाकर लोग करते हैं कारोबार
बता दें कि कांवड़ मेले के दौरान एक विशेष समुदाय के कुछ व्यक्तियों द्वारा अपनी पहचान छिपा कर हिन्दू नाम से अथवा हिन्दू देवी-देवता के नाम से होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट आदि का संचालन किया जाता है। ऐसे में जब उनकी पहचान उजागर होती है तो कई बार गतिरोध की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
Haridwar Kanwar Route: एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पहचान छिपाकर होटल या ढाबे आदि का संचालन करने को लेकर होने वाली अप्रिय स्थिति को लेकर कहा कि यह बात पहले भी हमारे संज्ञान में आई है और इसको लेकर कई बार गतिरोध भी हुआ है। इसको ध्यान में रखते हुए हम लोगों के द्वारा इस बार सावधानी बरती जा रही है।
Kavad Yatra 2024: DM और SSP ने कांवड़ मार्ग का किया निरीक्षण
एसएसपी ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी होटल, ढाबा या फिर कोई भी रेहड़ी या ठेली वाला, जिसकी दुकान कांवड़ मार्ग पर, उसका जो प्रोपराइटर है, उसका नाम क्यूआर कोड और उसका मोबाइल नंबर दुकान पर लिखा जाएगा। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।