DGP Abhinav Kumar: उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार मंगलवार देर रात हरिद्वार के श्री बालाजी ज्वेलर्स शोरूम पहुंचे। यहां कुछ दिन पहले बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था। डीजीपी ने दुकान के स्वामी से बातचीत कर उन्हें आश्वासन दिया कि वह जल्द ही इस घटना का खुलासा करेंगे और चोरी हुए माल को सकुशल बरामद करेंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा है कि पुलिस अपना कार्य कर रही है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
सीएम धामी ने घटना पर व्यक्त की चिंता
श्री बालाजी ज्वेलर्स के स्वामी से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद डकैती की घटना पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।
डीजीपी ने बताया कि हमारे द्वारा विशेष टीम इसमें लगाई गई हैं। हमें उम्मीद है कि जल्द ही हम इस घटना का खुलासा करेंगे और चोरी हुआ माल भी रिकवर करेंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि यह वाकई बहुत बड़ी घटना है, लेकिन हमें इससे सबक लेना होगा और आने वाले समय में किस तरह से इन अपराधों को कंट्रोल करना है, इस पर कार्य किया जाएगा।
हरिद्वार में दिनदहाड़े लूट, क्या बदमाशों को नहीं है पुलिस का खौफ?
‘लूट की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी’
डीजीपी ने कहा कि हरिद्वार हो, उधम सिंह नगर हो या फिर देहरादून… यहां पर आसपास के राज्य से जुड़े लोग आते जाते रहते हैं। ऐसे में हम उत्तराखंड में आने वाले श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों का तो स्वागत करते हैं, लेकिन इस तरह के पड़ोसी राज्यों के आरोपियों को यह साफ कह देना चाहेंगे कि इस तरह की घटनाएं उत्तराखंड में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और न ही इसे हम आने वाले समय में किसी के साथ होने देंगे।
दोबारा से बनाएंगे एसओपी
डीजीपी ने कहा कि सर्राफा कारोबारी को लेकर हम दोबारा से कुछ एसओपी बनाने जा रहे हैं, जिसमें टेक्नोलॉजी के साथ-साथ सर्राफा कारोबारी की दुकान को देखते भी हुए भी निर्णय लिए जाएंगे। कई जगहों पर रोड्स बहुत बड़ी है तो कहीं पर बिल्कुल गलियों में सर्राफा कारोबारी हैं। ऐसे में हमें एक नई एसओपी तैयार करनी होगी।
डीजीपी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही हम आरोपियों को सलाखों के पीछे करने में सफल होंगे।