Death Of Several Cows: रुड़की से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पनियाला रोड शिवपुरम क्षेत्र में एक अवैध गौशाला में पिछले एक सप्ताह में कथित तौर पर 19 गायों की मौत की खबर सामने आ रही है। जबकि 13 गायों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है।
रुड़की पशु चिकित्सक डॉक्टर रोहित सिंह ने कहा कि मृतक पशुओं के जिगर रक्तशोध के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। बताया गया है कि जानवरों को सूखी घास और फफूंद लगी रोटी और सब्जी खिलाई जा रही थी।
वहीं इलाज कर रहे वेटरनरी डॉक्टर विपुल सैनी ने बताया कि लगभग अभी भी कई गायों की हालत गंभीर है। बांके-बिहारी गौशाला का संचालन संजय शर्मा करते हैं। यह 55 गायों की गौशाला है।
गौशाला संचालक में नियमावली का पालन नहीं हो रहा था। सूचना मिलने पर रुड़की संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने मौका मुआयना करते हुए जांच के आदेश दिए हैं और कहा कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने कहा कि सभी गौशालाओं के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया लागू कर रहे हैं और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले गौशाला संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कैबिनेट बैठक में मंत्री सुबोध उनियाल की हालत बिगड़ी, दून अस्पताल में भर्ती