Constable Suneet Negi Death Anniversary: रुड़की के गंगनहर कोतवाली के पास शहीद कांस्टेबल सुनीत नेगी की पुण्यतिथि पर निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति द्वारा यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विधायक प्रदीप बत्रा और एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह समेत कई लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
2013 में गोली लगने से शहीद हुए थे सुनीत नेगी
बता दें कि वर्ष 2013 में बदमाशों से लोहा लेते हुए गंगनहर कोतवाली में तैनात सुनीत नेगी की बदमाशों की गोली लगने से मौत हो गई थी। उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर निर्बल निर्धन प्रकोष्ठ हर साल उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है। आज कार्यक्रम की शुरुआत शहीद कांस्टेबल सुनीत नेगी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और हवन के साथ हुई।
कार्यक्रम में पहुंचे हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संस्था का आभार जताते हुए कहा कि कर्तव्य की बेदी पर सुनीत नेगी ने सर्वोच्च बलिदान किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शहीदों के कारण आज हमारा समाज सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि आज शहीद सब इंस्पेक्टर मंगू सिंह वर्मा और शहीद कांस्टेबल सुनीत नेगी के परिजनों का भी सम्मान किया गया है।
‘जवानों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं सुनीत नेगी’
समिति के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि सुनीत नेगी के त्याग एवं बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वह अन्य जवानों के भी प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने कहा कि संस्था के द्वारा निर्णय लिया गया है कि दिसंबर माह तक शहीद सब इंस्पेक्टर मंगू सिंह वर्मा की प्रतिमा भी यहां पर स्थापित की जाएगी।
रुड़की में तिरंगा रैली में शामिल हुए सीएम धामी, युवाओं में भरा जोश
विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि शहीद सुनीत नेगी की वीरता अपने आप में बड़ी मिसाल है। वे अन्य जवानों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
‘सुनीत नेगी उत्तराखंड पुलिस के गौरव हैं’
एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने कहा कि सुनीत नेगी उत्तराखंड पुलिस के गौरव हैं और हमेशा रहेंगे। सुनीत नेगी को हमेशा याद किया जाएगा। उनकी कुर्बानी इस देश और समाज पर एक ऐसा ऋण है, जो कभी उतारा नहीं जा सकता।
हरिद्वार कॉरिडोर को लेकर भिड़ी बीजेपी और कांग्रेस, किसने क्या कहा?