Congress leader reached Sohalpur: रूड़की के सोहलपुर गाड़ा के रहने वाले युवक वसीम की माधोपुर में तालाब में डूब कर मौत हो गई थी। अब इस मामले में कांग्रेस के तमाम बड़े पदाधिकारी पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देने सोहलपुर पहुंचे हैं। दो दिन पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने परिजनों से मिलकर उन्हें न्याय का आश्वासन दिया था।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के कद्दावर नेता व सांसद इमरान मसूद, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम बड़े पदाधिकारी सोलहपुर पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें हर संभव निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पुलिस की जांच पर उठाए सवाल
कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर हाईकोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की गई है। हम सभी पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए साथ खड़े हैं। कांग्रेस नेताओं ने पुलिस की जांच पर भी सवालिया निशान खड़ा किया है।
ब्रह्मलीन पायलट बाबा के उत्तराधिकारी की घोषणा, केको आईकोवा संभालेंगी पदभार
इमरान मसूद ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद द्वारा दिए गए गोली वाले बयान को लेकर रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि पुलिस बेवजह दबिश दे रही है। कांग्रेस पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाकर ही रहेगी। कांग्रेस परिजनों के साथ है। वह उनकी हर संभव मदद करेगी।
‘हम नफरत को फैलने से रोकेंगे’
इमरान मसूद ने स्वामी यतीश्वरानंद पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बयान से उनकी मानसिकता साफ झलक रही है। वे लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं। हम ऐसा नहीं होने देंगे। हम नफरत को फैलने से रोकेंगे।
हरिद्वार में गुरुग्राम की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, चाची भी रही शामिल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार पीड़ित परिवार के साथ है। हम पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार मनमानी कर रही है। सरकारें तो आती जाती रहती हैं, लेकिन जिस दिन कांग्रेस की सरकार आएगी, उस दिन हम सारा चिट्ठा खोल देंगे।