Char Dham Yatra Haridwar: देश के अलग-अलग राज्यों से चारधाम यात्रा पर जा रहे श्रद्धालु यात्रा का मुख्य द्वार कहे जाने वाले हरिद्वार में रजिस्ट्रेशन के लिए कई दिनों से भटक रहे हैं। इससे आज सुबह उनका गुस्सा इतना उफान पर आ गया कि पुलिस के साथ उनकी नोकझोंक हो गई।
रजिस्ट्रेशन को लेकर श्रद्धालु परेशान
पिछले कई दिनों से रजिस्ट्रेशन को लेकर दर-दर भटक रहे श्रद्धालु काफी परेशान है और सरकार और प्रशासन से रजिस्ट्रेशन को लेकर गुहार लगा रहे हैं। चारधाम यात्रा करने आए श्रद्धालु उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात और देश के अलग-अलग राज्यों से देवभूमि उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं का पंजीकरण न होने के चलते वे चारधाम यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। इसे लेकर उनमें काफी रोष है।
श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच नोकझोंक
आज सुबह सवेरे ही रजिस्ट्रेशन स्थल पर श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच नोकझोंक देखने को मिली। हजारों की संख्या में चारधाम जाने वाले श्रद्धालु पिछले कई दिनों से हरिद्वार में ही रुके हुए हैं। वहीं, जब इस विषय पर हरिद्वार के उप जिलाधिकारी अजय सिंह वीर से बात की गई तो उनका कहना है कि चारों धामों में भीड़ के कारण रजिस्ट्रेशन अभी रोक दिए गए हैं। यह फैसला तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। श्रद्धालुओं से भी चार धाम यात्रा पर न जाने की अपील की है।
चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को 24 घंटे मिल रही स्वास्थ्य सुविधाएं: डीजी हेल्थ
श्रद्धालुओं से बातचीत कर रहा जिला प्रशासन
उप जिलाधिकारी ने बताया कि सुबह सवेरे भारी संख्या में श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आए थे, लेकिन रजिस्ट्रेशन न होने के कारण वे क्रोधित हो गए। जिला प्रशासन उन श्रद्धालुओं से बातचीत कर रहा है, जो पिछले चार-पांच दिनों से हरिद्वार के होटल या धर्मशाला में रुके हुए हैं। उनको जल्द ही रजिस्ट्रेशन कर यात्रा के लिए रवाना किया जाएगा।
चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को 24 घंटे मिल रही स्वास्थ्य सुविधाएं: डीजी हेल्थ