Bulldozer Action On Illegal Majar: उत्तराखंड में जिला प्रशासन ने अवैध रूप से बनाई गई मजार पर बुलडोजर चला दिया है। हरिद्वार जिले के बहादराबाद में मीरपुर गांव में अवैध मजार को धवस्त कर दिया गया है। धवस्तीकरण के दौरान पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर था। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
बहादराबाद क्षेत्र के मीरपुर गांव में शनिवार दोपहर को बुलडोजर एक्शन से माहौल गरम है। यह बुलडोजर कार्रवाई एसडीएम अजय वीर सिंह के नेतृत्व में हुआ। इस कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन ने सभी को आगाह किया कि सरकारी जमीन पर किए अवैध निर्माणों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा।
टिहरी बांध परियोजना पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश की भूमि पर बने अवैध धर्मस्थल को प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से ध्वस्त किया है। पूर्व में भी मजार को अपने से ध्वस्त करने को लेकर नोटिस जारी किया गया था, लेकिन नोटिस जारी करने के बावजूद संबंधित ने दो बीघा भूमि से खुद अपना अतिक्रमण नहीं हटाया था।
जिसके बाद शनिवार को प्रशासन और पुलिस की टीम ने एसडीएम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाकर भूमि को खाली करा दिया।
इस कार्रवाई पर डीएम कमेंद्र सिंह ने कहा कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। साथ ही अतिक्रमण को चिह्नित भी किया जा रहा है। पूर्व के समय में सिंचाई विभाग ने संबंधित को पट्टा जारी किया था।
पट्टे की अवधि पहले ही समाप्त हो चुकी है। बाद में यह भूमि निदेशक पुनर्निवास विभाग को चली गई। भूमि पर टिहरी विस्थापितों का पुनर्निवास होना है। कुल भूमि में दो बीघा भूमि पर कुछ लोगों ने धार्मिक स्थल का निर्माण नियम विरुद्ध अवैध रूप से कर दिया था। जिस अतिक्रमण को आज खाली कराया गया।
ऋषिकेश में चेन स्नेचिंग की घटना से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस