Haridwar Corridor: हरिद्वार कॉरिडोर के खिलाफ कांग्रेस आंदोलनरत है। उसने 9 से 14 अगस्त तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जनजागरूकता रैली निकालकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने आज सब्जी मंडी में जन आक्रोश सभा करके हरिद्वार कॉरिडोर के खिलाफ आवाज बुलंद की। इस सभा में प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर हरिद्वार कॉरिडोर की डीपीआर को सार्वजनिक किए जाने की मांग की।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अयोध्या और बनारस की तरह हरिद्वार के व्यापारियों को उजड़ने नहीं देने का संकल्प लिया और इसके लिए हर कदम उठाने का फैसला किया। वहीं, दिल्ली में हुई कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक के बाद कांग्रेस ने 22 अगस्त को सभी प्रदेशों में ईडी कार्यालय का घेराव करने का निर्णय भी लिया है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा?
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि हरिद्वार कॉरिडोर एक महत्वपूर्ण विषय है। जिस तरीके से बनारस और अयोध्या का एक्सपीरियंस रहा है कि वहां पर लोगों के घर और दुकानों को तोड़ दिया गया और वे मुआवजे के लिए प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं, बहुत ही खतरनाक है। हरिद्वार की अगर आप बॉयोग्राफी देखें तो एक तरफ मनसा देवी हैं, दूसरी तरफ चंडी मां, बीच में मां गंगा, लोगों की दुकानें और शहर बसा हुआ है। अगर ऐसे में तोड़फोड़ होगी तो हजारों लोगों का कारोबार प्रभावित होगा।
हर की पौड़ी से कांग्रेस ने शुरू की ‘केदारनाथ बचाओ पद यात्रा’, पूर्व सीएम ने कहा- BJP मांगे माफी
‘हरिद्वार कॉरिडोर का वैकल्पिक रास्ता निकाले सरकार‘
करण माहरा ने कहा कि सरकार को हरिद्वार कॉरिडोर का कोई वैकल्पिक रास्ता निकालना चाहिए। डीपीआर को देखने की मांग स्थानीय लोग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक डीपीआर को सार्वजनिक नहीं किया गया है। उसको लेकर यहां पर लोगों में आक्रोश है। इसीलिए मैं उनके साथ उनके समर्थन के लिए आया हूं, ताकि आगे आने वाले समय में सरकार से बातचीत हो सके और जो यहां के लोगों का कारोबार है, उसको बचाने के लिए जो भी हम कर सकते हैं, उसको हम करें।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों को लगता है कि वे हमेशा सरकार में रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा। बड़े-बड़े लोग आए और चले गए तो ये भी चले जाएंगे। जो अच्छे काम करेगा, लोगों की बात करेगा, वह सत्ता में रहेगा और जो अच्छा काम करेगा, वो लंबा चलेगा। जो नहीं करेगा, वह हटेगा।
रुड़की में तिरंगा रैली में शामिल हुए सीएम धामी, युवाओं में भरा जोश
करण माहरा ने कहा कि हरिद्वार कॉरिडोर पर आवश्यकता पड़ेगी तो कानूनी राय भी लेंगे, आंदोलन भी करेंगे और सरकार से वार्ता भी करेंगे। जो बेहतर लगेगा, उस पर हम काम करेंगे। भारतीय जनता पार्टी नाटक के अलावा कुछ नहीं करती। अयोध्या में नाटक किया, सजा मिल गई। बद्रीनाथ में उन्होंने मास्टर प्लान के तहत लोगों को उजाड़ने का काम किया, सजा मिल गई। केदारनाथ के संग क्या किया, सबको पता है।
भाजपा ने किया पलटवार
वही हरिद्वार के मौजूदा विधायक मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस 50 सालों से केवल और केवल राजनीति करती आई है। उन्होंने कभी भी राजनीति के अलावा कुछ नहीं किया। कौशिक ने हरिद्वार कॉरिडोर मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस जानबूझकर इसको मुद्दा बना रही है। कोई भी व्यापारी उनके साथ नहीं है।