Bhim Army Protest: सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण को लेकर हाल ही में दिए गए निर्णय के विरोध में अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य संगठनों द्वारा आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। हरिद्वार जिले में भी इस बंद के तहत विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन हो रहे हैं।
रूड़की में भी आरक्षण को लेकर खासकर एससी समाज के लोग सड़कों पर उतरे। भीम आर्मी के नेतृत्व में लोगों ने हाथों में नीला झंडा लेकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार दलितों के साथ अन्याय कर रही है। हालांकि अभी शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज उठाई जा रही है। अगर दलित समाज के साथ न्याय नहीं हुआ तो आगे आंदोलन की तैयारी होगी।
रुद्रपुर में भीषण सड़क हादसा, तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत
भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी मालवीय चौक से तहसील परिसर पहुंचे तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाली 11 तारीख को भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। ज्ञापन के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। वहीं रुड़की के लक्सर में भारत बंद के समर्थन में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने बालावाली तिराहे पर जाम लगाया और लक्सर पुरकाजी स्टेट हाईवे पर धरना प्रदर्शन किया।
वहीं पुलिस ने भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन न मानने पर पुलिस ने भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को डांट-फटकार कर जाम खुलवाया। जिससे भीम आर्मी कार्यकर्ताओं की भीड़ तितर-बितर हुई।
‘भारत बंद’ क्यों हो रहा है?
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक अहम फैसला दिया था, जिसमें राज्य सरकारों को एससी और एसटी के लोगों के बीच में ही अलग-अलग श्रेणियां बनाने की मंजूरी दी थी। कोर्ट ने कहा कि आरक्षण का सबसे अधिक फायदा जरुरतमंदों को मिलना चाहिए।
शीर्ष अदालत के इसी फैसले से नाराज होकर NACDAOR ने भारत बंद की घोषणा की। उसने इस फैसले को दलित और आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ बताया। साथ ही, इसे वापस लेने की भी मांग की।
Bharat Bandh: ‘भारत बंद’ आज, आप पर कितना होगा असर?
बसपा और भीम आर्मी ने उत्तरकाशी में किया प्रदर्शन
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज भारत बंद का आयोजन किया गया। जनपद उत्तरकाशी में बसपा और भीम आर्मी ने दलित वर्ग के लोगों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया।
बसपा के लोगों ने रामलीला मैदान से जिला अधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकाल कर भारत बंद का समर्थन किया। इन लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भाजपा एवं कांग्रेस मौन है।
हल्द्वानी में सामाजिक संगठनों ने एक साथ किया प्रदर्शन
हल्द्वानी में विभिन्न संगठनों द्वारा भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए डॉ. अंबेडकर मिशन फाउंडेशन द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया गया। इस ज्ञापन के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एससी-एसटी समुदाय के आरक्षण संबंधित प्रदत्त अभीनिर्णय को निष्प्रभावी करने के लिए सदन में विधेयक लाने की मांग की।
अनुसूचित समाज के लोगों ने कहा कि आज तक कोई भी सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति का निर्धारण आरक्षण कोटा पूर्ण ही नहीं कर पाई है, जो कि इन वर्गों के साथ अन्याय है। ऐसे में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 1 अगस्त को दिए गए निर्णय पर अनुसूचित समाज एक स्वर में प्रधानमंत्री से विधेयक लाकर इस फैसले को निष्प्रभावी बनाने की मांग कर रहा है।