Demonstrated Against The Labour Exploitation: हरिद्वार के सिडकुल में कर्मचारियों के शोषण को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने मोर्चा खोल दिया है। आज बड़ी संख्या में बीएमएस से जुड़े कर्मचारियों ने सहायक श्रम कार्यालय का घेराव किया। घेराव से पहले विरोध मार्च निकाला गया और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर मजदूरों का शोषण करने वाली फैक्ट्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई।
इस दौरान भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री सुमित सिंघल ने आरोप लगाया कि हरिद्वार के सिडकुल में स्थापित कई फैक्ट्रियों में मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। सरकार द्वारा तय की गई न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा रही है। फैक्ट्रियों में अनट्रेंड मजदूरों से मशीनें चलवाई जा रही, जिससे हादसे हो रहे हैं। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर मजदूरों का शोषण करने वाली फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है और मांग पूर्ण होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
T20 World Cup 2024: पाकिस्तान की हार के बाद सूर्या की ये स्टोरी जमकर हो रही वायरल
सिडकुल में इस तरह के प्रदर्शन काफी समय से चल रहे हैं। कई बार इसी मुद्दे को लेकर महापंचायत भी की गई है, लेकिन इन समस्याओं का हल नहीं हो पाया। बीएमएस से जुड़े कर्मचारी आज शोषण के मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरे और उन्होंने श्रम कार्यालय का भी घेराव किया। इस दौरान बड़ी मात्रा में कर्मचारी मौजूद रहे।