Haridwar Crime News: हरिद्वार में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती परीक्षा देने आए दो नकल माफियाओं को दबोच लिया। दोनों पिछले साल बीडीओ भर्ती परीक्षा में भी दूसरे के स्थान पर शामिल होने के आरोप में पकड़े जा चुके हैं।
रविवार को हुई थी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा
सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती परीक्षा रविवार को आयोजित हुई थी। एसटीएफ के मुताबिक, नकल माफियाओं ने नकल कराने के लिए 16 लाख रुपये की डील की थी। फिलहाल, हरिद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
कॉलेज के बाहर से दो संदिग्ध गिरफ्तार
एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक, मायापुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एक अभ्यर्थी के स्थान पर नकल माफिया के परीक्षा में शामिल होने की सूचना मिली थी। इस पर कॉलेज के बाहर से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।
STF की बड़ी कार्रवाई, साढ़े चार करोड़ की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम ऊधम सिंह और अनुपम कुमार बताया। ऊधमसिंह मेरठ जिले के थाना सरधना अंतर्गत चकबंदी गांव का रहने वाला है, जबकि अनुपम पटना के रामकृष्णानगर थाना अंतर्गत देवनारायण मार्केट का रहने वाला है।
कोलकाता में डॉक्टर की रेप के बाद हत्या से देशभर में नाराजगी, छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली
मुख्य आरोपी का नाम ऊधम सिंह है। उसी ने अनुपम को कुलदीप सिंह नाम के अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने को कहा था।