Hospital seized in Roorkee: स्वास्थ्य विभाग ने आज रूड़की के कस्बा लंढोरा में अवैध रूप से संचालित प्राइवेट अस्पताल पर छापामार कार्रवाई करते हुए एक निजी हॉस्पिटल को मौके पर ही सीज कर दिया है। यह कार्रवाई एसीएमओ डॉ अनिल कुमार ने की। वहीं, अचानक हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
एसीएमओ ने न्यू भारत हेल्थ केयर अस्पताल को किया सीज
स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई की भनक लगते ही कस्बे में संचालित कई अस्पताल संचालक पहले ही ताला लगाकर फरार हो गए। एसीएमओ ने अवैध रूप से संचालित स्टेशन रोड स्थित न्यू भारत हेल्थ केयर अस्पताल को मौके पर ही सीज कर दिया। वहीं, लोकनायक नर्सिंग होम को नोटिस दिया गया है। एसीएमओ ने बताया कि अवैध रूप से संचालित प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Hospital seized in Roorkee: अवैध अस्पताल संचालकों में डर का माहौल
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, जो अवैध रूप से चल रहे हैं। ये अस्पताल मरीजों को लूटने का भी काम करते हैं। इन अस्पतालों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर एसीएमओ ने यह कार्रवाई की। इससे अन्य अवैध अस्पताल चलाने वाले लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। यही वजह है कि वे अपने अस्पतालों में ताला लगाकर फरार हो गए हैं।
हरिद्वार में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप में लूट की कोशिश, CCTV में कैद हुई पूरी घटना
अवैध अस्पताल संचालकों पर होगी सख्त कार्रवाई
एसीएमओ ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर कोई भी अस्पताल अवैध तरीके से संचालित होते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। न्यू भारत हेल्थ केयर अस्पताल के खिलाफ जो कार्रवाई हुई, वह आगे भी जारी रहेगा। अवैध अस्पतालों को बंद कराया जाएगा, ताकि मरीज की जान से खिलवाड़ न किया जा सके।
Roorkee: कांग्रेस महानगर जिलाध्यक्ष ने मतदाताओं का जताया आभार