Python Entered House in Haridwar: इन दिनों बरसात का सीजन है। बिलों में पानी भरने के चलते सांप बाहर निकल आते हैं। जगह-जगह पर सांप निकलने की घटनाएं आम होने लगती हैं। ताजा मामला ज्वालापुर के पांवधोई मोहल्ले का है, जहां दानिश अंसारी के घर में 8 फुट का अजगर निकल आया।
स्नैक कैचर भोलाराम ने पकड़ा अजगर
दानिश ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी, जिस पर स्नेक कैचर भोलाराम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को कब्जे में लिया और उसे जंगल में छोड़ दिया। हालांकि, इस दौरान बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। सांप के पकड़े जाने के बाद लोगों ने भोलाराम की तारीफ की और उनका धन्यवाद किया।
हरिद्वार वन विभाग के रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि देर शाम घर में अजगर घुसने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और अजगर का सकुशल रेस्क्यू किया।
ब्रह्मलीन पायलट बाबा के उत्तराधिकारी की घोषणा, केको आईकोवा संभालेंगी पदभार
वन्य जीव दिखने पर तुरंत वन विभाग को दें सूचना
शैलेंद्र नेगी ने बताया कि हमारी टीमें लगातार काम कर वन्यजीवों को सुरक्षित करने का प्रयास करती हैं। हमारे सभी आमजन से अपील है कि यदि कोई भी वन्य जीव आपको शहरी क्षेत्र में दिखता है तो उसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दें। हमारी टीम मौके पर पहुंचेगी और उसका सकुशल रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ेगी।
धार्मिक संगठन ने दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने वाले सुरेंद्र रौतेला के खिलाफ दी तहरीर