International Ayurveda Conference: उत्तराखंड में पहली बार अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन होगा। यह सम्मेलन 12 से 15 दिसंबर तक देहरादून में होगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयुर्वेद संस्थानों के विशेषज्ञ शामिल होंगे।
आयुष मंत्रालय ने सौंपा जिम्मा
आयुष मंत्रालय ने उत्तराखंड को अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। यह सम्मेलन एफआरआई देहरादून (Forest Research Institute Dehradun) में होगा। आयुर्वेद विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
सीएम धामी ने की टिफिन बैठक, विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर की चर्चा
पिछले साल दिसंबर में उत्तराखंड में वैश्विक निवेशक सम्मेलन हुआ था। अब राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन कराने जा रही है। इस सम्मेलन में 8 से 10 देशों के प्रतिनिधियों को बुलाने की संभावना है। इसमें आयुष चिकित्सा एवं शोध संस्थाओं के विशेषज्ञ और आयुष फार्मा कंपनियां आयुष चिकित्सा को बढ़ावा देने पर मंथन करेंगी।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी ट्रेन, यूरोप की तर्ज पर पटरियों का हो रहा निर्माण
अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन से राज्य को आयुष हब के रूप में विकसित करने लिए महत्वपूर्ण सुझाव मिलेंगे। इस दौरान आयुष एवं वेलनेस क्षेत्र में निवेश के लिए कंपनियों के साथ एमओयू भी साइन हो सकता है।
प्रतिनिधियों की तैयार हो रही लिस्ट
अपर सचिव आयुष विजय कुमार जोगदंडे के मुताबिक, अंतराराष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह सम्मेलन एफआरआई में होगा। इसमें शामिल होने वाले प्रतिनिधियों की लिस्ट तैयार की जा रही है।