Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बीते कई दिनों से मौसम शुष्क है। चटख धूप निकलने की वजह से पारा भी रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है। मंगलवार की दोपहर के बाद से मौसम ने अपने मिजाज बदले हैं और देहरादून समेत कई जिलों में हल्की-हल्की बारिश शुरू हो गई है।
इस दौरान रानीखेत में सर्वाधिक 13 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। देहरादून में भी 5 मिमी बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडराने के आसार हैं। कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है।
डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून में आंशिक बादल छाए हो सकते हैं, दोपहर के बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है।
डॉ. बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में मानसून अभी तक शुष्क था, लेकिन आगामी दो दिनों में कुमाऊं के ज्यादातर क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से 10 दिन के भीतर मानसून विदा हो सकता है।
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश न होनें से पारा ने रिकॉर्ड छू लिया। देहरादून में सोमवार को पारे ने 50 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वर्ष 1974 के बाद पहली बार देहरादून का अधिकतम तापमान सितंबर में 36 डिग्री सेल्सियस से अधिक चला गया।
गौरीकुंड में बोलेरो वाहन नीचे गिरा, 12 लोग थे सवार