Free OPD Services to Pensioners in Uttarakhand: सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन ने पेंशनरों के लिए मुफ्त ओपीडी की सुविधा देने की मांग की है। संगठन ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को इस संबंध में ज्ञापन भेजा है और पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड से जोड़ने की अपील की है।
सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन की बैठक में अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली ने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं के निस्तारण के लिए सीएम धामी, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव सहित स्वास्थ्य सचिव से कई दौर की बात हो चुकी है। हर बार सिर्फ ठोस कार्रवाई का आश्वासन मिलता है, लेकिन आश्वासन आज तक पूरे नहीं किए गए। महासचिव रमेंद्र सिंह पुंडीर ने कहा कि न मुफ्त ओपीडी की सुविधा दी जा रही है और न ही गोल्डन कार्ड की सुविधा से छूटे 35 हजार पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड से जोड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने अभिनेत्री के खिलाफ दर्ज कराया केस, क्या है मामला?
बैठक के दौरान शिक्षा विभाग टिहरी में शिक्षक के उत्पीड़न पर विरो€ध जताया गया। सेवानिवृत होने के 15 महीने बीतने के बाद भी पेंशन का निर्धारण नहीं किया जा रहा है। इस कारण लोगों के परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षा में कर्मचारियों के प्रकरण लंबित हैं। इसको लेकर आक्रोश जताया गया। जल्द पेंशन निर्धारण की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें : मजदूरी के पैसे मांगने गई लड़की के साथ दुष्कर्म, दर्द की जगह खिलाई नींद की दवा