Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बीते कई दिनों से हो रही बारिश का सिलसिला रविवार को जैसे ही रूका, तो तापमान बढ़ गया। तापमान में हुई बढ़ोतरी से लोग दिन भर गर्मी से बेहद परेशान रहे।
मौसम वैज्ञानिकों ने आज उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। हालांकि, अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क ही रहेगा।
रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री के इजाफे के साथ 32.3 डिग्री रहा, जबकि रात का न्यूनतम तापमान भी 3 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 23.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम के बदले पैटर्न के चलते तापमान में इस तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा। धूप निकलने से मैदान से लेकर पहाड़ तक तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
हरिद्वार वन विभाग की टीम ने गुलदार की खाल के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार