Uttarakhand BJP Working Committee meeting: भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सोमवार को देहरादून के एक निजी विश्वविद्यालय में हुई। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित भाजपा के ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारी शामिल हुए।
इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 में मिली जीत और विधानसभा उपचुनाव में मिली हार की समीक्षा होगी। इसके साथ ही,निकाय और पंचायत चुनावों की रणनीति पर भी मंथन होगा। बैठक में संगठनात्मक चुनावों का खाका तैयार किया जाएगा।
बैठक में पार्टी ने प्रस्ताव पास कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर मंथन हुआ। साथ ही विपक्ष द्वारा जो झूठ फैलाया जा रहा है, उसको किस तरह से जनता के बीच जाकर पर्दाफाश किया जाए इसके लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार झूठ की राजनीति कर रहा है। संविधान खत्म करने की और आरक्षण खत्म करने की झूठी बात जनता में फैला रहा है। विपक्ष के इस झूठ को पर्दाफाश करने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे। साथ ही सरकार की जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसको जनता को बताएंगे।
मंगलौर से कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन जीते, बद्रीनाथ में भी बीजेपी को झटका
Uttarakhand BJP Working Committee Meeting पर क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष?
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली बैठक है,जिसमें उपचुनाव की हार की समीक्षा की जाएगी और निकाय चुनाव को लेकर चर्चा होगी। उन्होंने उपचुनाव में मिली हार पर कहा कि हम इससे सबक लेंगे। जो कमियां हैं, उसे दूर करेंगे।