Uttarakhand Assembly Monsoon Session: उत्तराखंड विधानसभा के आगामी मानूसन सत्र को लेकर तैयारियां की जा रही है। यह सत्र अगस्त में होगा, हालांकि प्रदेश सरकार ने अभी तक मानूसन सत्र की तारीख तय नहीं की है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने बताया कि अब तक 423 से अधिक प्रश्न आ चुके हैं।
सत्र की तारीख अभी नहीं हुई तय (Uttarakhand Assembly Monsoon Session)
कैबिनेट ने सत्र का समय व स्थान तय करने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया है। गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में हर साल बजट सत्र आयोजित किया जाता है, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार ने 2024-25 का बजट सत्र देहरादून में कराया था। अगस्त में होने वाला मानसून सत्र गैरसैंण में हो सकता है। हालांकि सत्र की तारीख अभी तय नहीं हुई है।
अब तक आ चुके 423 से अधिक प्रश्न (Uttarakhand Assembly Monsoon Session)
नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण कराने के बाद मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि मानसून सत्र कहां करना है, इस पर सरकार को निर्णय लेना है। सत्र के लिए हमारी तैयारी गैरसैंण व देहरादून दोनों स्थानों पर चल रही है। गैरसैंण विधानसभा भवन में एक टीम तैयारियों में लगी है। अब तक 423 से अधिक प्रश्न आ चुके हैं।
31 जुलाई तक पूरा होगा काम (Uttarakhand Assembly Monsoon Session)
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा देहरादून स्थित विधानभवन को ई-विधानसभा के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह काम 31 जुलाई तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि परिसर के भीतर नई बिल्डिंग भी तैयार हो रही है जिससे जल्द ही विधायकों को और अधिक सुविधाएं मिलेंगी।
मुख्यमंत्री राहत कोष का चेक दिलाने के नाम पर ली गई रिश्वत? ऑडियो वायरल
गैरसैंण में हो विधानसभा सत्र -कांग्रेस (Uttarakhand Assembly Monsoon Session)
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह गैरसैंण में ही आगामी विधानसभा सत्र आयोजित कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहता है कि सदन पूरे समय संचालित हो। उनकी बात सुनी जाएगी।