उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (Uttarakhand Jal Vidyut Nigam Limited) यानी UJVNL ने 25 अगस्त को एक दिन में सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन करने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यूजेवीएनएल ने रविवार को 26.01 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया है।
UJVNL ने 2.6 करोड़ मिलियन यूनिट बिजली का किया उत्पादन
प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने बताया कि UJVNL ने 25 अगस्त को 2.6 करोड़ यानी 26.015 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया है। यह UJVNL की स्थापना के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा उत्पादन है।
विपरीत परिस्थितियों में किया रिकॉर्ड उत्पादन
संदीप सिघल ने कहा कि हमने विपरीत परिस्थितियों में भी रिकॉर्ड बिजली उत्पादन किया है। हमने पावर हाउस की मशीनों के बेहतर संचालन और रखरखाव किया। साथ ही, ऑपरेशन सिस्टम को भी मजबूत बनाया।
अगस्त में तीन बार UJVNL ने बनाया रिकॉर्ड
इससे पहले, UJVNL ने 18 अगस्त को 25.99 मिलियन यूनिट और 13 अगस्त को 25.97 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया था। इसने अगस्त में तीन बार एक दिन में सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन करने का रिकॉर्ड बनाया है।
UPI के बाद अब ULI, RBI की इस तकनीक से लोन लेना होगा आसान
छिबरो प्लांट से एक दिन में सबसे ज्यादा बिजली का उत्पादन
छिबरो प्लांट में 19 अगस्त को 4.937 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया। यह प्लांट का अबतक का एक दिन में सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन है। इससे पहले, 2022 में 4.935 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन हुआ था।
दिल्ली में अब नहीं बनेगा केदारनाथ धाम मंदिर, ट्रस्ट के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
कहां कितनी बिजली उत्पादन हुआ?
बता दें कि चीला में 3.016, व्यासी में 2.930, खोदरी में 2.182, ढालीपुर में 1.198, खटीमा में 0.870, ढकरानी में 0.453, कुल्हाल में 0.730, पथरी में 0.364, मोहम्मदपुर में 0.139 , गलोगी में 0.0278 और दुनाव में 0.0135 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया।