Kanwar Yatra: उत्तराखंड में कांवड़ मेला समाप्त हो चुका है। हाल में संपन्न हुए कांवड़ मेले में कुछ जगह कांवड़ियों में शामिल हुड़दंगियों ने खूब हुड़दंग मचाया व सम्पत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया। उत्तराखंड सरकार के द्वारा अब हुड़दंगियों की तरफ से किए गए नुकसान की समीक्षा की जा रही है।
संपत्ति के क्षति पहुंचाने वाले करेंगे भरपाई (Kanwar Yatra)
हुड़दंगियों ने जिन संपत्तियों को तोड़ा, उसके नुकसान की भरपाई अब उन्हें ही करनी पड़ेगी। जिस क्षेत्र में हुड़दंगियों के द्वारा संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है, उस क्षेत्र के संबंधित थानों से उन्हें नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
प्रदेश में जुलाई महीने में शुरु हुआ कांवड़ मेला दो अगस्त तक चला। इस दौरान कांवड़ियों में शामिल हुड़दंगियों ने कई स्थानों पर बवाल और तोड़फोड़ की।
बवाल के दौरान हुड़दंगियों ने सरकारी और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। आईजी गढ़वाल रेंज ने बताया कि कांवड़ियों की तरफ से किए गए नुकसान की वीडियोग्राफी करने के साथ ही कई मौके पर नाम और पते दर्ज किए गए हैं।
प्रमोशन छोड़ना पड़ेगा भारी, ‘फार गो पॉलिसी’ में बदलाव करने जा रही प्रदेश सरकार
वीडियोग्राफी से किया जा रहा नुकसान का आंकलन
अब संपत्तियों के नुकसान के आंकलन की प्रक्रिया वीडियोग्राफी के जरिए चल रही है। इनमें जितने नुकसान का आंकलन होगा, उसकी भरपाई की प्रक्रिया नुकसान करने वालों से शुरु की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के नाम पहले से दर्ज हैं, उनके साथ ही नए लोगों का चिह्नीकरण उनके द्वारा प्रयोग किए वाहनों के नंबर के आधार पर होगा।
इसके बाद इन लोगों को नोटिस भेजकर नुकसान से संबंधित थानों में बुलाया जाएगा। पूछताछ कर नुकसान की भरपाई के नोटिस दिए जाएंगे।
12 लोगों पर हो चुके केस दर्ज (Kanwar Yatra)
हुड़दंग मचाने को लेकर हरिद्वार में 11 व टिहरी में एक कांवड़िए पर केस दर्ज किया गया है। वहीं 9 कांवड़ियों को गिरफ्तार भी किया गया। पुलिस कार्रवाई के दौरान हुड़दंग मचाने वाले हुड़दंगियों के 184 दुपहिया वाहन सीज कर दिए गए। इस दौरान पांच चौपहिया वाहन भी सीज किए गए।
टनकपुर में किरोड़ा नाले में बहा मैक्स वाहन, एक बच्ची की मौत