PM Kisan Samman Nidhi: पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी है। जिसमें देशभर के 9.26 करोड़ से अधिक पात्र किसानों को 20 हजार करोड़ की सम्मान राशि सीधा उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दी गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत प्रदेश के सात लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में डीबीटी से 166.08 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई।
सात लाख से अधिक किसानों के खाते में आए 166.08 करोड़
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17वीं किस्त उत्तराखंड के 7 लाख से अधिक किसानों को डिजिटल माध्यम से हस्तांतरित की गई। हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय से कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी वर्चुअल पीएम मोदी के सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम में जुड़े और किस्त जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। किसान सम्मान निधि हस्तांतरण के इस वर्चुअल कार्यक्रम में विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में किसानों ने भी प्रतिभाग किया। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों की हमेशा चिंता करते हैं। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर मोदी ने पहली केंद्रीय कैबिनेट में किसान सम्मान निधि के लिए हस्ताक्षर किए। यह इस बात का प्रतीक है कि प्रधानमंत्री मोदी किसानों के प्रति चिंतित हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
कृषि मंत्री ने पीएम का जताया आभार
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली केंद्रीय कैबिनेट में किसान सम्मान निधि के लिए हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा यह इस बात का प्रतीक है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की चिंता करते हैं। पात्र किसानों को सालाना 6000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जिसे तीन अलग किस्तों में हस्तांतरित किया जाता है। अब तक योजना की 16वीं किस्तों में प्रदेश के किसानों को 2579.16 करोड़ की धनराशि दी जा चुकी है।