Manu Bhaker Success Story: पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला शूटर मनु भाकर ने देश को पहला पदक दिलाया। वह पहली महिला निशानेबाज बन गई हैं, जिन्होंने ओलंपिक में पदक जीता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मनु ने निशानेबाजी कहां से सीखी है? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं। आइए, हम आपको बताते हैं…
Manu Bhaker Success Story: देहरादून में सीखे निशानेबाजी के गुण
मनु भाकर ने निशानेबाजी के गुण उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सीखे हैं। उन्हें गोल्डन बॉय जसपाल राणा ने ट्रेनिंग दी थी। मनु ने ओलंपिक से पहले करीब डेढ़ महीने तक जसपाल राणा निशानेबाजी संस्थान में शूटिंग सीखी। यह संस्थान पौंधा में स्थित है। जसपाल राणा मनु भाकर के व्यक्तिगत कोच हैं।
Manu Bhaker Success Story: झज्जर की रहने वाली हैं मनु भाकर
मनु हरियाणा के झज्जर की रहने वाली हैं। उन्होंने 221.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। जसपाल राणा के पिता नारायण सिंह राणा के मुताबिक, मनु ने शूटिंग रेंज में 12-12 दिनों के दो कैंप में प्रतिभाग किया था।
मनु भाकर ने सोशल मीडिया से बनाई दूरी
नारायण सिंह राणा उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान मनु भाकर ने सोशल मीडिया से दूरी बनाई थी। उनका पूरा ध्यान शूटिंग पर था। वह कुछ ही देर अपने दोस्तों और परिवार से बात करती थीं।
राज्य सरकार की तरफ से मनु भाकर को नहीं मिला कोच
नारायण सिंह राणा ने बताया कि मनु को राज्य सरकार की तरफ से कोच नहीं मिला था। इस वजह से उन्होंने जसपाल राणा को अपना कोच बनाया था। उन्होंने यह भी बताया कि मनु और जसपाल को एक निजी कंपनी ने पेरिस ओलंपिक के लिए आर्थिक मदद की थी।
पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने रचा इतिहास, PM मोदी ने फोन कर दी बधाई
टोक्यों ओलंपिक में पदक नहीं जीत पाईं थीं मनु भाकर
बता दें कि पिछली बार 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक में मनु भाकर पदक नहीं जीत पाईं। क्वालीफाइंग इवेंट के दौरान उनकी पिस्टल खराब हो गई थी, जिसके कारण उनका प्रदर्शन भी प्रभावित हुआ था। ऐसे में इस बार ऐसी कोई दिक्कत आए,इसके लिए उन्हें विशेष ट्रेनिंग दी गई थी।