Rishikesh AIIMS Doctors Protest: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या से देशभर में भारी नाराजगी देखी जा रही है। आज भी देशभर में डॉक्टर हड़ताल पर हैं। आज पूरे देश में ओपीडी बंद रखने का एलान किया है।
देश के तमाम जगहों पर इस घटना की निंदा को लेकर प्रदर्शन और मार्च निकाले जा रहे हैं। इसका व्यापक असर आज एम्स ऋषिकेश में भी देखने को मिला। यहां सीनियर, जूनियर रेजिडेन्स ने सड़क पर एकत्र होकर जुलूस निकाला।
इससे एम्स की ओपीडी पर भी असर देखने को मिला। मामले में इंसाफ की मांग करते हुए एम्स डॉक्टर्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉक्टरों द्वारा इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की जा रही है।
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने की अपील
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले को लेकर लोगों में आक्रोश है। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने आज से देशव्यापी विरोध और ओपीडी और वैकल्पिक सेवाओं को बंद करने का एलान किया। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन पूरे देश के डॉक्टरों से समर्थन देने की अपील की।
क्या है मामला
शुक्रवार सुबह कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से जूनियर डॉक्टर की लाश मिली थी।
इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसमें यह पता चला कि जूनियर डॉक्टर की रेप कर हत्या की गयी है। डॉक्टर की मौत की घटना से पूरे मेडिकल कॉलेज में हंगामा मच गया। कोलकाता पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया और जांच शुरू कर दी।
हत्या के बाद आरोपी ने शराब पी और पॉर्न फिल्मी देखी
इस मामले में पुलिस ने एक सिविक वॉलेंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने जूनियर डॉक्टर की हत्या की है।
उसने बताया कि हत्या करने के पहले उनसे शराब पी। फिर सेमिनार हॉल में सोई जूनियर डॉक्टर के साथ जबरदस्ती की और उसकी हत्या कर दी। उसके बाद वह घर पहुंचा और फिर शराब पी और पॉर्न फिल्मी देखी।
पुलिस ने आरोपी को हेडफोन के टुकड़े और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया था। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
माता-पिता की मौत के बाद तलाकशुदा बेटी को मिलेगी फैमिली पेंशन, जल्द होगा बदलाव