Heavy Rain In Mussoorie: मसूरी में बुधवार शाम को जमकर बारिश हुई। भारी बारिश के बाद मसूरी में जमकर नुकसान हुआ है। मसूरी-देहरादून मार्ग पर कोल्हूखेत के पास पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया था, जिससे मसूरी-देहरादून मार्ग बाधित हो गया। वहीं मसूरी-देहरादून गलोगी धार पर भी भारी भूस्खलन होने से बाद मार्ग काफी संकरा हो गया है। हाल में ही लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क के निर्माण का कार्य शुरू किया गया था। लेकिन देर रात हुई तेज बारिश से काफी नुकसान हो गया है। प्रशासन द्वारा भारी वाहनों के लिए मार्ग को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।
मसूरी-लाइब्रेरी मार्ग बस अड्डे के पास धंसी सड़क (Heavy Rain In Mussoorie)
वहीं मसूरी-किमाडी मार्ग पर भी भारी भूस्खलन होने से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। जहां पर वाहनों की आवाजाही में भी काफी दिक्कत आ रही है। मसूरी-लाइब्रेरी मार्ग बस अड्डे के पास भी सड़क धंस गई, जिससे मार्ग पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार जल निगम द्वारा सड़क के नीचे पाइपलाइन डाली गई थी। वह पाइप लाइन लीक होने से ब्लास्ट हो गई, जिससे सड़क में बडा गड्ढा हो गया।
जेसीबी के माध्यम से खोला जा रहा मार्ग (Heavy Rain In Mussoorie)
एसडीएम मसूरी डॉ. दीपक सैनी द्वारा सड़कों का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि इस समय मसूरी की ज्यादातर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे वाहनों की आवजाही में बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है। उन्होंने बताया कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर दो जगह भूस्खलन हुआ है, जिससे मार्ग बाधित हुआ है। जेसीबी के माध्यम से मार्ग को खोल दिया गया है। मसूरी-देहरादून गलोगी धार पर भूस्खलन के बाद मार्ग संकरा हो गया है। जिसको देखते हुए मसूरी-देहरादून मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अगर तेज बारिश होती है तो संभावना जताई जा रही है कि मार्ग पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो सकता है। ऐसे में मसूरी-किमाड़ी मार्ग को मसूरी से आने-जाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
अधिकारियों को किया गया निर्देशित (Heavy Rain In Mussoorie)
एसडीएम डॉ. दीपक सैनी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कई जगहों पर मार्ग संकरा हो गया है, सावधानी बरतने के लिए वहां सूचना पट लगाया जाए। उन्होंने बताया कि मसूरी लाइब्रेरी जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए की सड़क बस अड्डे के पास धंस गई, जिससे सड़क के मध्य बड़ा गड्ढा हो गया है। उन्होंने कहा कि मसूरी-लाइब्रेरी मार्ग को भी आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।
बेवजह घर ने न निकलें बाहर (Heavy Rain In Mussoorie)
एसडीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग और जल निगम के अधिकारियों को तत्काल सड़क का निर्माण करने के निर्देश दिए। वहीं मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी को यातायात व्यवस्था को सुचारू किए जाने के लिए मालरोड का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए बेवजह मसूरी-देहरादून मार्ग पर आवाजाही ना करें।
धर्मनगरी में उमड़ा कांवड़ियों का सैलाब, दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर जाम की स्थिति