Uttarakhand Cyber Crime : उत्तराखंड में बढ़ रहे साइबर क्राइम को देखते हुए पिथौरागढ़ पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है। पुलिस कप्तान पिथौरागढ़ रेखा यादव ने कहा कि विदेश में नौकरी के नाम पर साइबर ठगों द्वारा युवाओं को ठगा जा रहा है। थाईलैंड, वियतनाम, कम्बोडिया आदि दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में सोशल मीडिया के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार का लालच देकर उनको साइबर अपराध जैसे निवेश, ट्रेडिंग एप, खाते स्कैम आदि में शामिल होने को मजबूर किया जा रहा है।
पुलिस कप्तान पिथौरागढ़ रेखा यादव ने कहा कि इन गतिविधियों से आने वाले अवैध धन को भारतीय खातों, क्रिप्टो करेंसी लेन-देन और विभिन्न देशों में नकद निकासी आदि के माध्यम से संचालिक किया जा रहा है। उत्तराखंड में ऐसे कुछ मामले प्रकाश में आए हैं, जिन पर अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। पिथौरागढ़ पुलिस की आम जनता से अपील है कि किसी भी प्रकार के रोजगार सम्बन्धित विज्ञापनों पर सत्यापित करने से पहले विश्वास न करें। भ्रामक विज्ञापनों के झांसे में आकर विदेश जाने की न सोचें।
मसूरी में लगातार लग रहे जाम से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन और परिवहन विभाग लगातार काम कर रहा है। इसको लेकर मसूरी में सड़क किनारे खड़ी स्कूटी और गाड़ियों के खिलाफ परिवहन विभाग के जवानों ने एआरटीओ राजेंद्र विराटिया के नेतृत्व में कार्रवाई की। इस मौके पर कई दर्जनों स्कूटी और चार पहिया वाहन भी सीज किए गए। आरटीओ राजेंद्र विराटिया ने बताया कि मसूरी में लगातार जाम की शिकायत मिल रही थी कि सडक किनारे स्कूटियों और चार पहिया वाहनों के अनाधिकृत रूप से खडे होने पर मसूरी में कई क्षेत्रों में जाम की स्थिति पैदा हो रही है। इसी को लेकर मसूरी नगर पालिका परिषद, मसूरी पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।
आरटीओ राजेंद्र विराटिया ने कहा कि मसूरी पिक्चर पैलेस, अपर मालोड, स्प्रिंग रोड व गांधी चौक पर सड़क किनारे खड़ी स्कूटियों को जब्त कर सीज किया गया है। वहीं, चार पहिया वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग की अनुमति नहीं है, लेकिन कई स्कूटी संचालक अपनी स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कर देते हैं, जिससे जाम लगता है। उन्होंने कहा कि अपर माल रोड पर भी कई टैक्सी चालकों ने भी सड़क किनारे अपनी टैक्सी खड़ी कर रखी थी, जिनके चालान किए गए। कहा कि मसूरी में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित किए जाने को लेकर लगातार पुलिस परिवहन विभाग और जिला प्रशासन काम कर रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि सड़क किनारे अपने वाहन और स्कूटियां पार्क न करें।
उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशों के बाद दोपहिया वाहनों पर दोनों लोगों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है। इसके लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है और जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग समय-समय पर विभिन्न माध्यम से रोड सेफ्टी और यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाता रहता है, जिससे कि लोग यातायात के नियमों के बारे में जागरूक हो सकें।