Encounter in Roorkee : रुड़की में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश को गोली लग गई और वह घायल हो गया। हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि बदमाश पिस्टल सप्लायर है और यहां भी किसी को सप्लाई देने आया था।
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि यूपी निवासी एक बदमाश क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो सोलानी पुल शेरपुर जंगल के पास बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। इसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लग गई, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। वहीं, बदमाश का नाम साजिद उर्फ पिस्टल निवासी मेरठ बताया गया है। बदमाश को रुड़की के सरकारी अस्पताल भेजा गया। तलाशी लेने पर बदमाश के कब्ज़े से 7 देशी पिस्टल, एक तमंचा, 11 कारतूस, एक डोंगल और मोबाइल फोन बरामद हुआ।
यह भी देखें : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक-युवतियों से हुई 70 लाख की ठगी
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। साथ ही अस्पताल में भर्ती बदमाश का हाल-चाल लिया। बदमाश साजिद के खिलाफ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गोवा और अन्य राज्यों में 26 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही पुलिस टीम को उस शख्स के बारे में भी जानकारी मिली है, जिसे यह असलहे दिए जाने थे।
यह भी देखें : शिक्षक के नशे में स्कूल आने का वीडियो वायरल, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी