Kanwadis Attacked Parking Workers: टिहरी जनपद में मुनि की रेती थाना क्षेत्र के जानकी सेतु पार्किंग में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब साधु वेश में एक व्यक्ति और कुछ युवकों ने पार्किंग कर्मियों पर हथियार से अचानक हमला कर दिया। इस घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई।
कांवड़ियों ने पार्किंग वर्करों के साथ की मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा राज्य से एक ट्रैक्टर ट्रॉली जानकी सेतु पार्किंग में आई हुई थी। ट्रॉली में सवार युवकों की पार्किंग कर्मी बालम सिंह, अजय, सुभाष और राहुल गुप्ता के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि ट्रॉली सवार जो कि अपने आप को कांवड़िए बता रहे थे, उन्होंने ट्रॉली से धारदार हथियार निकाल लिए और कर्मचारियों पर प्रहार करना शुरू कर दिया।
एक पार्किंग कर्मी हुआ घायल
कांवड़ियों के हमले से कर्मचारी बालम सिंह लहुलुहान हो गया। आनन-फानन में उसे एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी हमला कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने देर न करते हुए आसपास के इलाकों में दबिश दी। जहां माचिस फैक्टरी के पास से पांच आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है।
थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि आरोपी सोनीपत हरियाणा से कांवड़ लेने हरिद्वार आए थे और नीलकंठ मंदिर दर्शन से आने के बाद जानकी पुल में पार्किंग शुल्क को लेकर उन्होंने कर्मचारियों के साथ मारपीट कर उनपर जानलेवा हमला कर दिया।
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गिरा मलबा, तीन यात्रियों की हुई मौत